बहराइच: गर्मी से आमजन को मिली छुट्टी, दिन में छाया अंधेरा, धूल भरी आंधी के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी

बहराइच: गर्मी से आमजन को मिली छुट्टी, दिन में छाया अंधेरा, धूल भरी आंधी के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी

बहराइच। सोमवार दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे जहां आम लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। वहीं गर्मी से जिलेवासियों को निजात मिली। तराई के बहराइच जनपद में सोमवार को कड़ी धूप हुई। दोपहर 12.30बजे मौसम अचानक बदल गया। धूल भरी तेज हवाएं चलने लगीं। …

बहराइच। सोमवार दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे जहां आम लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। वहीं गर्मी से जिलेवासियों को निजात मिली।

तराई के बहराइच जनपद में सोमवार को कड़ी धूप हुई। दोपहर 12.30बजे मौसम अचानक बदल गया। धूल भरी तेज हवाएं चलने लगीं। धूल उड़ने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई। लगभग 15 मिनट तक तेज हवाएं चलीं। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई।

बारिश होने से तापमान में गिरावट आई। साथ ही गर्मी से परेशान लोगों को निजात मिली। सवा एक बजे के आसपास बूंदाबांदी बारिश में तब्दील हो गई। बादल गड़गड़ाने लगे।

हालांकि दरगाह मेले में आए मेलार्थियों को काफी परेशानी हुई। मौसम वैज्ञानिक एमपी सिंह ने बताया कि शाम तक तेज बारिश होने की संभावना है। बाइक और छोटे चार पहिया वाहन सवार लोग संभालकर बारिश में यात्रा करें।

पढ़ें- यूपी: लखनऊ में हुई तूफान भरी बारिश, तो मेरठ में पेड़ गिरने से बंद हुए रास्ते, 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

ताजा समाचार