Madhuri Dixit ने फिल्म ‘Tezaab’ के रीमेक पर किया रिएक्ट

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने तेजाब के रीमेक बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यदि कोई तेजाब के रीमेक को बेहतरीन तरीके से बना रहा है तो वह उसकी क्रिएटिविटी है। साल 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म तेजाब ने एक्ट्रेस …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने तेजाब के रीमेक बनाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि यदि कोई तेजाब के रीमेक को बेहतरीन तरीके से बना रहा है तो वह उसकी क्रिएटिविटी है।
साल 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म तेजाब ने एक्ट्रेस के करियर को एक नया मुकाम दिया था। निर्माता मुराद खेतानी ने एन चंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेजाब’ के राइट्स खरीद लिए हैं। माधुरी ने तेजाब के रीमेक बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
एक्ट्रेस दीक्षित ने कहा, ‘मेरे पास ऐसी खबरों पर रिएक्ट करने का टाइम नहीं है। लेकिन क्या मैटर करता है कि मैं इस चीज से ओके हूं या नहीं? कोई फिल्म बना रहा है और कला व्याख्या के लिए खुली है और यदि मुराद खेतानी के पास तेजाब का रीमेक बनाने का और बेहतरीन तरह से दर्शाने का कोई और तरीका है तो वह उसकी क्रिएटिविटी है।
पढ़ें-‘No Entry’ के सीक्वल में डबल रोल में नजर आएंगे Salman Khan, निर्देशक अनीस बज्मी ने दी जानकारी