KGF चैप्टर-2 के मेकर्स ने शुरू की फिल्म ‘Bagheera’ की शूटिंग

मुंबई। फिल्म निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद फिल्म निर्माताओं ने अपने आगामी फिल्म ‘बघीरा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रशांत नील ने लिखी है और डॉक्टर सूरी इसका निर्देशन कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म के बैनर तले इस कन्नड़ फिल्म …
मुंबई। फिल्म निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद फिल्म निर्माताओं ने अपने आगामी फिल्म ‘बघीरा’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रशांत नील ने लिखी है और डॉक्टर सूरी इसका निर्देशन कर रहे हैं।
प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म के बैनर तले इस कन्नड़ फिल्म का निर्माण हो रहा है। फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद और कर्नाटक को चुना गया है, इन्हीं दो जगहों पर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग होगी।
#Bagheera
I know this will be one of my favourite's ?
All the best to @VKiragandur sir ,@SRIMURALIII #Suri @hombalefilms and the entire team. pic.twitter.com/sM9Xb3hjLh— Prashanth Neel (@prashanth_neel) May 20, 2022
प्रशांत नील ने ‘बघीरा’ फिल्म की शूटिंग की जानकारी देते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, “मैं जानता हूं कि बघीरा भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक होगी। विजय गंडूर, डॉ सूरी, श्री मुरली सहित बघीरा की पूरी टीम को शुभकामनाएं।”
गौरतलब है कि प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ ने सिनेमाघरों में तगड़ी कमाई की है, फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई में 1,200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
पढ़ें-Rubina Dilaik Photos: जंपसूट में नजर आईं रुबीना दिलैक, लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें हुईं वायरल