बरेली: स्कूल से सटी सरकारी भूमि पर किया अतिक्रमण

बरेली: स्कूल से सटी सरकारी भूमि पर किया अतिक्रमण

अमृत विचार, बरेली। योगी शासन में अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ हर स्तर पर प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही कार्रवाई कर भूमाफिया के चंगुल से भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। शासन की कठोर कार्रवाई के बाद भी कुछ लोग सरकारी भूमि पर कब्जा करने से बाज नही आ रहे हैं। किला क्षेत्र …

अमृत विचार, बरेली। योगी शासन में अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ हर स्तर पर प्रभावी अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही कार्रवाई कर भूमाफिया के चंगुल से भूमि को मुक्त कराया जा रहा है। शासन की कठोर कार्रवाई के बाद भी कुछ लोग सरकारी भूमि पर कब्जा करने से बाज नही आ रहे हैं। किला क्षेत्र स्थित जसौली स्कूल से सटे सरकारी भूमि को अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराने के लिए कई बार मांग की गई।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण भूमि को अभी तक मुक्त नहीं कराया जा सका। हालांकि इस संबंध में मामला न्यायालय में मामला विचाराधीन है। अधिकारियों की ओर से न्यायालय के सवालों के जवाब तक दाखिल नही किया गया। इस संवेदनशील मामले में विभागीय अधिकारियों का रवैया बेहद लापरवाही पूर्ण बताया जा रहा है। ऐसे में सरकारी भूमि पर बेखौफ अतिक्रमण सरकार की नीतियों को मुंह चिढ़ाने जैसा प्रतीत हो रहा है।

स्कूल की भूमि पर वर्षों से चल रहा कारोबार
स्कूल की चार दीवारी से सटे नाले के पास की भूमि की चौड़ाई करीब 9 और लंबाई लगभग 100 फीट है। इस भूमि पर स्थानीय निवासी सरताज ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण भी करा दिया है। भूमि पर फंटी, बल्ली सहित सटरिंग का कारोबार वर्षों से करता चला आ रहा है। किसी कार्रवाई से बचने के लिए अतिक्रमणकर्ता खुद को स्कूल का चौकीदार बता रहा है, लेकिन सत्यता यह है कि स्कूल के सरकारी दस्तावेजों में इसका नामों निशान तक नही है।

सौंदर्यीकरण को लगा रहा पलीता
कई साल पहले स्कूल की उक्त भूमि पर टाइल्स लगवाने की योजना सामाजिक कार्यकर्ता हाजी शकील कुरैशी ने तैयार कराई थी। उन्होंने बीएसए से मिलकर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी, लेकिन बात न बन सकी और अतिक्रमण परवान चढ़ता गया। बहरहाल, बच्चों की भूमि पर अतिक्रमण होने से स्कूल का सौंदर्यीकरण नही हो पा रहा है।

वर्जन-
भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेज कर मांग की गई हैं। व्यक्तिगत तौर पर भी प्रयास किए गए हैं। हालांकि इस संबंध में फिर से पत्राचार कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की जाएगी। -पूनम गंगवार, प्रधानाध्यापक, माॅडल स्कूल

इस संबंध में विस्तृत जानकारी नही है, लेकिन स्कूल की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है तो इस संबंध में प्रभावी रूप से कार्रवाई की जाएगी। त्रिलोकी नाथ गंगवार, बीईओ

ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका चौराहे पर हुआ आजम खान का स्वागत

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया