बरेली: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की आज अंतिम तिथि

बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की 20 मई अंतिम तिथि है। अब तक लगभग 6.5 लाख आवेदन आए हैं। इसके अलावा एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण भी कराया है। इनमें से भी अंतिम दिन कुछ आवेदन हो सकते हैं। दूसरी तरफ गुरुवार को लखनऊ में शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा की …
बरेली, अमृत विचार। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की 20 मई अंतिम तिथि है। अब तक लगभग 6.5 लाख आवेदन आए हैं। इसके अलावा एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण भी कराया है। इनमें से भी अंतिम दिन कुछ आवेदन हो सकते हैं। दूसरी तरफ गुरुवार को लखनऊ में शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव कुमार और बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पीबी सिंह से अब तक हुए आवेदन, तैयारियों व अन्य के बारे में पूछा।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन 18 अप्रैल से हो रहे हैं। 15 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन लिए गए। 16 से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदनों की संख्या के आधार पर करीब एक सप्ताह में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची सभी राज्य विश्वविद्यालय एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को तैयार करके भेज रहे हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: शासन के अधिवक्ता विरोधी पत्रों से आक्रोशित वकील विरोध दिवस मनाएंगे