बरेली: भाजपा नेता कल्लू की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

बरेली, अमृत विचार। मामूली कहासुनी में सिपाही के बेटे को गोली मारकर गंभीर घायल करने के आरोपी भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू की जमानत अर्जी पर गुरुवार को वकीलों के हड़ताल पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब जमानत अर्जी पर जिला जज की अदालत मे सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि …
बरेली, अमृत विचार। मामूली कहासुनी में सिपाही के बेटे को गोली मारकर गंभीर घायल करने के आरोपी भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू की जमानत अर्जी पर गुरुवार को वकीलों के हड़ताल पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब जमानत अर्जी पर जिला जज की अदालत मे सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि नियत की गई है।
ज्ञात हो कि बीते माह सुभाषनगर में कार से बाइक लग जाने के विवाद में युवक व भाजपा नेता में विवाद हो गया था आरोप है कि प्रदीप ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर सिपाही के बेटे को गंभीर घायल कर दिया था। सुभाषनगर पुलिस ने भाजपा नेता के विरूद्ध जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। सीजेएम कोर्ट ने भाजपा नेता की जमानत अर्जी को खारिज कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: रहटुईया सोसाइटी के भवन को कब्जा मुक्त कराने की मांग