लखनऊ : मकान नहीं माफिया के नाम की दे रहा धमकी, प्रापर्टी डीलर ने प्लाट दिलाने के नाम पर हड़पे 18 लाख

लखनऊ । कृष्णानगर क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर ने कम कीमत में मकान दिलाने के नाम पर युवक से 18 लाख रुपये हड़प लिए। जब युवक ने प्रापर्टी डीलर से मकान की रजिस्ट्री करने की बात कही तो वह भड़क गया। विरोध करने पर प्रापर्टी डीलर माफिया मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देने लगा। इसके …
लखनऊ । कृष्णानगर क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर ने कम कीमत में मकान दिलाने के नाम पर युवक से 18 लाख रुपये हड़प लिए। जब युवक ने प्रापर्टी डीलर से मकान की रजिस्ट्री करने की बात कही तो वह भड़क गया। विरोध करने पर प्रापर्टी डीलर माफिया मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने प्रापर्टी डीलर को नामजद किया है।
दूसरे का प्लाट दिखा कर लिया सौदा
कृष्णानगर थानाक्षेत्र के कानपुर रोड निवासी अरविंद बाजपेई की प्रापर्टी डीलर प्रफुल्ल वर्मा और संजल वर्मा से मुलाकात हुई थी। उस वक्त दोनों ने पीड़ित को एक प्लाट दिखाने की बात की थी। इस पर जालसाज ने उसे टिकैतराय तालाब स्थित एक मकान दिखाया। पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने उस प्लॉट को बलबीर सिंह का बताया कि उससे मुलाकात करवाई।
मकान का सौदा 35 लाख रुपये में तय हुआ था। पीड़ित ने तीन किश्तों में 18 लाख रुपये दिए थे। पीड़ित जब भी रजिस्ट्री कराने के लिए कहता तब प्रॉपर्टी डीलर बहाना बनाने लगते। इसी बीच देश व्यापी लॉकडाउन लग गया। तभी पीड़ित के सामने जालसाजों की सच्चाई उजागर हो गई।
पीड़ित ने बताया कि जालसाज दूसरे का मकान दिखाकर कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। इस पर पीड़ित उनसे अपना पैसा वापस मांगने लगा। तब प्रॉपटी डीलर माफिया से संबन्ध होने की बात कह कर धमकाने लगे। इस मामले में कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विषय में जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : रायबरेलीः रसूख के सामने बौना साबित हो रहा कानून, प्रापर्टी डीलर जबरन करा रहा अवैध निर्माण