रायबरेली: एम्स के चिकित्सक पर महिला मरीज ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, सीओ सिटी ने शुरू की जांच

रायबरेली। जिले के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान के चिकित्सक पर महिला मरीज ने गंभीर आरोप लगाकर हलचल पैदा कर दी है। महिला मरीज ने चिकित्सक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के डीह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि वह मंगलवार को …
रायबरेली। जिले के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान के चिकित्सक पर महिला मरीज ने गंभीर आरोप लगाकर हलचल पैदा कर दी है। महिला मरीज ने चिकित्सक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के डीह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि वह मंगलवार को एम्स में इलाज हेतु गई थी। जहां पर प्राथमिक औपचारिकता के बाद महिला एक चिकित्सक के कक्ष में पहुंची। आरोप है कि चिकित्सक ने महिला से बीमारी के बारे में जानकारी करते समय उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
चिकित्सक की इस हरकत से महिला परेशान हो गई और उसने चिकित्सक को झिड़कते हुए उसके कक्ष से बाहर निकल आई। महिला ने मामले की सूचना डायल 112 को फोन करके दी है ।
एम्स में चिकित्सक द्वारा महिला मरीज के साथ छेदछाड़ के मामले की जानकारी मिलते ही एम्स और पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने सीओ सिटी वंदना सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। सीओ सिटी ने एम्स पहुंचकर मामले में प्रारंभिक पूंछ तांछ की है। घटना में अभी तक पीड़िता ने कोई तहरीर नहीं दी है । सीओ ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी ।
एम्स में महिला मरीज के साथ चिकित्सक के अनैतिक व्यौहार के बारे में एम्स प्रशासन अंजान बना हुआ है। एम्स के प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने ऐसी किसी भी घटना के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि किसी मरीज को चिकित्सक की किसी भी हरकत से परेशानी या शिकायत है तो उसको एम्स प्रशासन को सूचना देनी चाहिए थी।
पढ़ें- काशीपुर: दो देवरों पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप