बरेली: 15 से 20 स्थानों पर लगेंगी बॉयोमेट्रिक मशीनें

बरेली, अमृतविचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थित की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने चीफ प्रॉक्टर डा. जेएन मौर्य व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय परिसर में 15 से 20 स्थानों पर बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई जाएंगी। सभी …
बरेली, अमृतविचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थित की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने चीफ प्रॉक्टर डा. जेएन मौर्य व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय परिसर में 15 से 20 स्थानों पर बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई जाएंगी। सभी संकाय में कम से कम एक मशीन लगेगी। इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही हैं। इन मशीनों को साफ्टवेयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे उपस्थित के आधार पर स्वत: वेतन भी बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें- बरेली: एडीजी से मिला हार्टमन स्कूल का प्रबंधन