हरदोई: बिजली की चोरी करते पकड़ा गया लाखों का बकाएदार

हरदोई। सूबे की सरकार ने बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसने का फैसला करते हुए अभियान शुरू किया है। इटौली पॉवर हाउस की टीम ने लाखों के बकाएदार को बिजली की चोरी करते हुए दबोच लिया। एंटी पॉवर थेफ्ट के तहत उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। …
हरदोई। सूबे की सरकार ने बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसने का फैसला करते हुए अभियान शुरू किया है। इटौली पॉवर हाउस की टीम ने लाखों के बकाएदार को बिजली की चोरी करते हुए दबोच लिया। एंटी पॉवर थेफ्ट के तहत उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को टड़ियावां ब्लाक के नयापुरवा गांव पहुंची टीम को वहां 3 लाख पांच हज़ार 909 रुपए के बकाएदार हेमनाथ को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। इटौली पॉवर हाउस के जेई दीपक जायसवाल ने बताया है कि बकाएदारी के चलते हेमनाथ का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था।
इसके बावजूद उसने बकाया जमा नहीं किया। इसके अलावा चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते हुए मिला। जेई श्री जायसवाल ने पुलिस को हेमनाथ के खिलाफ एंटी पॉवर थेफ्ट के तहत कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। टीम में टीजी राघवेन्द्र सिंह, प्रियम सिंह के अलावा संविदा कर्मी संजेश सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ी बिजली की चोरी