बहराइच: गन्ने के खेत से 240 लीटर जहरीली शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक और लहन भी बरामद

बहराइच। खैरीघाट पुलिस ने गन्ने के खेत से 240 लीटर जहरीली शराब और उपकरण बरामद किया है। बरामद शराब, बाइक और उपकरण को सीज कर दिया है। जबकि शराब निर्माण में लगे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पाठकपुरवा नई बस्ती गांव में गन्ने के …
बहराइच। खैरीघाट पुलिस ने गन्ने के खेत से 240 लीटर जहरीली शराब और उपकरण बरामद किया है। बरामद शराब, बाइक और उपकरण को सीज कर दिया है। जबकि शराब निर्माण में लगे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पाठकपुरवा नई बस्ती गांव में गन्ने के खेत में जहरीली शराब बनाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष निखिल कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अशोक कुमार, राघवेंद्र सिंह, राम करन यादव, मनोज कुमार सिंह की टीम ने मंगलवार को गन्ने के खेत में छापा मारा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से यूरिया समेत अन्य वस्तुओं की निर्मित जहरीली शराब 240 लीटर बरामद हुई। पुलिस ने दो बाइक, चार प्लास्टिक के बड़े डिब्बे और एक हजार लीटर लहन बरामद किया। लहन को पुलिस ने नष्ट करा दिया।
जबकि बाइक और अन्य उपकरण को पुलिस ने सीज कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जहरीली शराब निर्माण में लगे राम स्वरूप बेटा श्रीधर और अनंतराम बेटा आंगनू निवासी सिधनपुरवा गिर्दा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पढ़ें-लखनऊ: जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सीबी-सीआईडी ने किया गिरफ्तार