शाहजहांपुर: बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

शाहजहांपुर: बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अमृत विचार, शाहजहांपुर। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को मिर्जापुर के ढाईघाट गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर गंगा तट पर मेला भी लगा। प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की, जिससे मेला मार्ग पर अव्यवस्था के कारण जाम लग गया। साथ ही गंगा तट पर गंदगी …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को मिर्जापुर के ढाईघाट गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर गंगा तट पर मेला भी लगा। प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की, जिससे मेला मार्ग पर अव्यवस्था के कारण जाम लग गया। साथ ही गंगा तट पर गंदगी पसरी रही। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई।

बुद्ध पूर्णिमा पर ढाईघाट जाने वाले जलालबाद-ढाईघाट मार्ग पर सुबह से ही जाम लगा रहा। स्नान ढाई घाट गंगा तट पर भोर के साथ ही शुरू हो गया। शाम तक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने और गंगा स्नान करने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। ढाई घाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रसाद तथा अन्य सामान की दुकानें सजी रहीं। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान के बाद पंडे पुजारियों को दान किया गया।

बड़ी संख्या में कन्या भोज के आयोजन किए गए। सत्यनारायण की कथा के भी घाटों पर आयोजन किए गए। गंगा समग्र संस्था द्वारा गंगा घाटों को साफ सुथरा रखने के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। इस सम्बन्ध मे पत्रक वितरित किए गए। संस्था के सदस्यों द्वारा घाटों पर सफाई अभियान भी चलाया गया। संस्था के कार्यकर्ता मैथिलीशरण गुप्ता, पिन्टू गुप्ता, मनोज पांडेय आदि गंगा तट पर पूरे दिन श्रद्धालुओं के बीच गंगा सफाई का महत्व बताते रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ने 2 इंस्पेक्टर और 21 दरोगाओं के किए तबादले

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू