अंबुजा और ACC सीमेंट का कारोबार अब होगा अडानी समूह का, 10.5 अरब डॉलर में करेंगे टेकओवर

नई दिल्ली। अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह ने दो बड़ी डील की है। पहली डील सीमेंट कारोबार की है तो वहीं दूसरी डील मीडिया सेक्टर से जुड़ी है। मिंट की खबर के मुताबिक अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली है। इसका मतलब ये हुआ …
नई दिल्ली। अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी समूह ने दो बड़ी डील की है। पहली डील सीमेंट कारोबार की है तो वहीं दूसरी डील मीडिया सेक्टर से जुड़ी है। मिंट की खबर के मुताबिक अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली है। इसका मतलब ये हुआ कि अब होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी-अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास होगा। यह डील लगभग 10.5 बिलियन डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) में हुई है।
Our belief in the India story is unshakeable. Combining @Holcim's cement assets in India with our green energy and logistics will make us the world's greenest cement company. Jan Jenisch has been terrific to work with. We welcome the @AmbujaCementACL & @ACCLimited teams. pic.twitter.com/iThyLp92iV
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 15, 2022
आपको बता दें कि करीब 17 साल से होल्सिम समूह भारत में कारोबार कर रहा है। भारत में मुख्यतौर पर होल्सिम की पहचान अंबुजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड के जरिए है। अंबुजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। अंबुजा सीमेंट्स का वैल्यु 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। होल्सिम के पास कंपनी का 63.19% हिस्सा है, जबकि एसीसी का मार्केट कैप 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें स्विस कंपनी की 54.53% हिस्सेदारी है।
इसे भी पढ़ें- महिला सशिक्तकरण के बिना भारत शक्तिशाली नहीं बन सकता- सीएम शिवराज