टीआरएफ की गतिविधियों से संबंधित दो आरोपी गिरफ्तार

टीआरएफ की गतिविधियों से संबंधित दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की गतिविधियों से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान दो कथित ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया। एनआईए ने बारामूला, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों में तलाशी ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एनआईए …

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की गतिविधियों से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान दो कथित ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया। एनआईए ने बारामूला, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों में तलाशी ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा,“तलाशी अभियान के दौरान टीआरएफ के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स, जो अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में हैं, को आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने, आतंकवादी प्रचार फैलाने, कट्टरपंथी बनाने और टीआरएफ में नए सदस्यों की भर्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।”

दो ओजीडब्ल्यू की पहचान बारामूला के फतेहपोरा के मुजामिल मुश्ताक भट और कुपवाड़ा के जचलदरा के फैयाज अहमद खान रूप में की गयी है। उन्होंने कहा,“आज की गई तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड) और आईईडी, जिहादी साहित्य/ पोस्टर आदि बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया है।” इसके साथ ही आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें- असम में बारिश और भूस्खलन से रेल सेवा प्रभावित

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में