आईपीएस डीएस चौहान बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी

आईपीएस डीएस चौहान बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी

लखनऊ। मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने के बाद आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। डीएस चौहान चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का …

लखनऊ। मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने के बाद आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। डीएस चौहान चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का दावा है कि श्री चौहान को लंबे अरसे तक कार्यवाहक के तौर पर ही डीजीपी (UP DGP) बना कर रखा जा सकता है। कुछ जानकार यह भी दावा कर रहे हैं कि चौहान जल्दी ही पूर्णकालिक डीजीपी, DGP बना दिए जाएंगे।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में बताया कि वर्ष 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। चौहान मुकुल गोयल का स्थान लेंगे जिन्हें बुधवार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में हटाकर महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर भेजा गया था।

यह भी पढ़ें:-मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व डीजीपी मुकुल गोयल ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में