Dunki के सेट से लीक हुईं किंग खान की Photos, जलवा बिखरते दिखे शाहरुख खान

मुंबई। किंग खान ‘पठान’ के बाद न ‘एटली’ और ‘डंकी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ‘डंकी’ के सेट से शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें एक्टर ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक टी-शर्ट में राजकुमार हिरानी और बाकी कास्ट और क्रू के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। Straight from …
मुंबई। किंग खान ‘पठान’ के बाद न ‘एटली’ और ‘डंकी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ‘डंकी’ के सेट से शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें एक्टर ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक टी-शर्ट में राजकुमार हिरानी और बाकी कास्ट और क्रू के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
Straight from the set of #Dunki ❤️
Eagerly waiting for this #ShahRukhKhan × #RajkumarHirani combo. pic.twitter.com/EnnIuu5YaM
— Jagatjit (@iamJagatjit45) May 11, 2022
शाहरुख खान की फोटो ने आते ही सुर्खियां बटोरनी भी शुरू कर दी हैं। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी एक्साइटेड नजर आए। शाहरुख खान की फोटो को देखते ही फैंस ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
From #Dunki sets #ShahRukhKhan × #RajkumarHirani pic.twitter.com/QwpSctPxTF
— Sanku (@Sanku_kya) May 11, 2022
बता दें, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर फैंस बहुत बेताब हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है, जो पहले भी बड़े पर्दे पर कई हिट दे चुके हैं।
पढ़ें- The Broken News से OTT में डेब्यू करेंगी सोनाली बेंद्रे, सोशल मीडिया पर दी जानकारी