विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सरकार का मॉडिफिकेशन याचिका लगाने का फैसला: नरोत्तम मिश्रा

विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सरकार का मॉडिफिकेशन याचिका लगाने का फैसला: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले में उच्चतम न्यायालय में मॉडिफिकेशन याचिका दायर करने का फैसला किया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान …

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले में उच्चतम न्यायालय में मॉडिफिकेशन याचिका दायर करने का फैसला किया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद राज्य सरकार ने न्यायालय में मॉडिफिकेशन याचिका लगाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने इस पूरे मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण की समस्या कांग्रेस की वजह से ही खड़ी हुई है। पहले कांग्रेस पूरे मुद्दे को लेकर न्यायालय गई। जिसके आधार पर यह निर्णय आया और अब कांग्रेस के नेता ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। डॉ मिश्रा ने दावा किया कि भाजपा सरकार ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए वचनबद्ध और प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें-  राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 190.83 करोड़ टीके लगे

 

 

ताजा समाचार

21 अप्रैल का इतिहास: पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी
लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां