हल्द्वानी: जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों का यूनिक आईडी बनना शुरू

हल्द्वानी: जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों का यूनिक आईडी बनना शुरू

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में हर स्वास्थ्यकर्मी की एक यूनिक आईडी होगी। इसके तहत कर्मी को एक नंबर मिलेगा। साथ ही यूनिक आईडी में उसका पूरा ब्योरा दर्ज होगा। अनिवार्य तौर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को यह आईडी बनवानी है। बेस अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की यूनिक आईडी का काम बनाने का काम …

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में हर स्वास्थ्यकर्मी की एक यूनिक आईडी होगी। इसके तहत कर्मी को एक नंबर मिलेगा। साथ ही यूनिक आईडी में उसका पूरा ब्योरा दर्ज होगा। अनिवार्य तौर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को यह आईडी बनवानी है।

बेस अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की यूनिक आईडी का काम बनाने का काम शुरू हो गया है। अस्पताल के 16 डॉक्टरों की यूनिक आईडी बनाई जा चुकी है। उन्हें यूनिक आईडी कार्ड के साथ ही नंबर भी उपलब्ध कर दिया गया है। बता दें कि सरकार के आदेश के तहत जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की यूनिक आईडी बनाई जानी आवश्यक है। इसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया जा रहा है।

डॉक्टर, नर्सेज, वार्ड बॉय, फार्मेसिस्ट, टैक्निशियन सभी की यूनिक आईडी बनाई जायेगी। राज्य सरकार के अधीन कर्मचारी से लेकर उन कर्मचारियों को भी की यूनिक आईडी बनाई जायेगी जो अन्य संस्थाओं के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं। इनमें संविदा कर्मचारी से लेकर एनएचएम कर्मचारी भी शामिल होंगे। इसके बाद कर्मचारियों का पूरा ब्योरा यूनिक आईडी में दर्ज किया जायेगा।

यह होगा फायदा
हल्द्वानी। किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को यूनिक आईडी नंबर बनाने के लिए अपने सभी प्रमाण पत्रों को अपडेट कराना होगा। उसके सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी। जांच के दौरान अगर किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी के प्रमाण पत्र फर्जी पाये जायेंगे तो उसकी जांच की जायेगी। प्रमाण पत्रों की जांच होने के बाद संबंधित विभाग में योग्य व्यक्ति ही काम करेगा।

पहाड़ों में भी काम हुआ शुरू
हल्द्वानी। इस योजना के तहत पहाड़ों के अस्पतालों में भी काम शुरू हो गया है। धारी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों की यूनिक आईडी बना दी गई है। पहले चरण में डॉक्टरों को शामिल किया जा रहा है। इसके बाद अगले चरण में अन्य कर्मचारियों को शामिल किया जायेगा।

सरकार के आदेश के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की यूनिक आईडी बनाई जा रही है। इसके तहत सभी कर्मचारियों के प्रमाण पत्रों को रिकॉर्ड में अपडेट किया जा रहा है।

-डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल

ताजा समाचार

Bareilly: 17.50 लाख कीमत की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों में करते थे सप्लाई
लखीमपुर खीरी: बुलडोजर देख भड़के अतिक्रमणकारी, ढाह दीं बरसों पुरानी दुकानें...जमकर हंगामा
जम्मू-कश्मीर: डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
Bareilly: बच्ची का शव बंद ढाबे में मिला, शरीर पर खरोंच के निशान...PM रिपोर्ट में होगा खुलासा!
ED ने ‘फिटजी’ के खिलाफ धनशोधन मामले में दिल्ली-एनसीआर में की छापेमारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक संतोष और कौस्तुभ का पार्थिव शरीर पहुंचा पुणे, मंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी श्रद्धांजलि