Vi ने 82 रुपये वाला लॉन्च किया डेटा का नया रिचार्ज प्लान, भरपूर डेटा के साथ मिलेंगे फ्री OTT ऐप

Vi ने 82 रुपये वाला लॉन्च किया डेटा का नया रिचार्ज प्लान, भरपूर डेटा के साथ मिलेंगे फ्री OTT ऐप

Vi ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 82 रुपये वाला नया डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में वोडाफोन आइडिया हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा Sony LIV प्रीमियम का सब्क्रिप्शन ऑफर कर रही है। यह रिचार्ज पैक खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जब डेली डेटा रिचार्ज प्लान खत्म हो जाए या …

Vi ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 82 रुपये वाला नया डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में वोडाफोन आइडिया हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा Sony LIV प्रीमियम का सब्क्रिप्शन ऑफर कर रही है। यह रिचार्ज पैक खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जब डेली डेटा रिचार्ज प्लान खत्म हो जाए या फिर डेटा की कमी हो। Vi अपने ग्राहकों को 28 दिनों के लिए Sony LIV प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Sony LIV सब्सक्रिप्शन की बात करें तो सिर्फ मोबाइल पर ही यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि आप लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर इस ओटीटी ऐप को एक्सपीरियंस नहीं कर पाएंगे। आइये आपको बताते हैं Vi के 82 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन पैक के बारे में सबकुछ।

82 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान में 4 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। ग्राहक इस डेटा का फायदा 14 दिनों तक उठा सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि Sony LIV Premium सब्सक्रिप्शन सिर्फ मोबाइल के लिए है। हालांकि, ग्राहक सोनी लिव को 28 दिनों तक यूज कर सकेंगे।

सोनी लिव प्रीमियम मोबाइल सब्सक्रिप्शन का मतलब है कि 82 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करने पर ग्राहक हर तरह के कॉन्टेन्ट को स्ट्रीम कर पाएंगे। याद रहे कि यह एक डेटा पैक है और इसमें वॉइस कॉल, एसएमएस और दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। कॉल, एसएमएस और दूसरे फायदों के लिए वोडाफोन आइडिया के ऑल-इन-वन प्लान में से पैक चुनना होगा।

बता दें कि Reliance Jio के पास भी 100 रुपये से कम में दो 4G डेटा वाउचर प्लान मौजूद हैं। 61 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 6 जीबी डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान वाली ही है। वहीं ऐक्टिव प्लान में डेटा खत्म होने पर 25 रुपये वाला पैक भी रिचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता है। जियो के पास 15 रुपये वाला 4जी डेटा वाउचर पैक भी है जिसमें 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- बड़े डिस्काउंट पर खरीदें Zebronics Smart Watch, पूरी बॉडी है वॉटरप्रूफ

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में