Omicron : पाकिस्तान में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2.12.1 का पहला मामला दर्ज

Omicron : पाकिस्तान में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट  BA.2.12.1 का पहला मामला दर्ज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-10 ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2.12.1 का पहला मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने यह जानकारी दी। बयान में यह भी बताया गया कि वायरस के इस नये सब-वेरिएंट से जुड़े मामलों में दुनिया भर में इजाफा हो रहा है। एनआईएच ने लोगों को सलाह देते हुए …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-10 ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2.12.1 का पहला मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने यह जानकारी दी। बयान में यह भी बताया गया कि वायरस के इस नये सब-वेरिएंट से जुड़े मामलों में दुनिया भर में इजाफा हो रहा है।

एनआईएच ने लोगों को सलाह देते हुए कहा,“लोग इस वायरस के संपर्क में आने से बचें। हम जोर देकर सभी से यह अपील करते हैं कि वैक्सीन लगवायें और जिनकी बूस्टर डोज़ अभी तक नहीं लगी हैं वे सभी जल्द से जल्द इसे लें।”

इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से जुड़े पहले मामले के प्रकाश में आने के बाद ही मंगलवार को राष्ट्रीय कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) को फिर से बहाल किये जाने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें:- इजरायल ने शुरू किया ‘CHARIOTS OF FIRE’ सैन्य अभ्यास