उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कराया नामांकन, उमड़े कार्यकर्ता

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार वह घड़ी आने वाली है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनता के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। चंपावत उपचुनाव फतह करने के मिशन पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल कर दिया। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार वह घड़ी आने वाली है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनता के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। चंपावत उपचुनाव फतह करने के मिशन पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल कर दिया। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। यहां कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है।

बताते चलें कि खटीमा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में चंपावत उपचुनाव को जीतना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। हालांकि इस सीट पर मुख्यमंत्री को चुनाव जीताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झौंक दी है।
नामांकन कार्यक्रम को लेकर चंपावत मोटर स्टेशन पर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में पूजा अर्चना की। जबकि नामांकन दाखिल करने के बाद गोल्ज्यू मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। नामांकन के बाद होने वाली जनसभा के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जय मां पूर्णागिरी, जय मां शारदा, जय श्री गोल्ज्यू देवता ! समस्त देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मैं चंपावत की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं।