बरेली: बच्चों को बंधक बनाने के मामले में हार्टमेन स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को बरेली के नामचीन स्कूल हार्टमेन में फीस जमा न करने को लेकर बच्चों को फस्ट टर्म एग्जाम के दौरान बंधक बना लिया गया था। उनको लेने अभिभावक पहुँचे अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के पहुँचने के बाद भी आधे घण्टे तक बच्चों को नहीं छोड़ा गया। अभिभावकों ने हंगामा …
बरेली, अमृत विचार। शनिवार को बरेली के नामचीन स्कूल हार्टमेन में फीस जमा न करने को लेकर बच्चों को फस्ट टर्म एग्जाम के दौरान बंधक बना लिया गया था। उनको लेने अभिभावक पहुँचे अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के पहुँचने के बाद भी आधे घण्टे तक बच्चों को नहीं छोड़ा गया। अभिभावकों ने हंगामा काट दिया। काफी देर हंगामा चला। उसके बाद बच्चों को छोड़ा गया।
शनिवार को हुई घटना को लेकर आज अभिभावकों ने हार्टमेन स्कूल के खिलाफ बैठक की। सोमवार को सभी जिला अधिकारी से घटना की शिकायत करेंगे। अभिभावकों का आरोप है,घटना को लेकर उनके बच्चे डिप्रेशन में हैं। स्कूल में हुई घटना से बच्चे डरे सहमे हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल में ढाई घण्टे बंधक बनाना बहुत ही निंदनीय घटना है।
घटना में अभिभावकों ने आरोप लगाया कि हंगामें के बाद बच्चों को सादा पेपर पर परीक्षा कराई गई। बैठक में मुख्य रूप से अजीम खान, विकास सक्सेना, मोहित चावला, आसिम, धर्मेंद्र सिंह,मोइन खान, नीलम गंगवार, राशिद खान, शोएब सिद्दीकी, फैजुला, आरके शर्मा, नरेंद्र राणा, कपिल अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- बरेली: भोजीपुरा के 95 फीसद स्कूलों में चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं