अयोध्या: झोपड़ पट्टियों में अज्ञात कारणों से लगी आग, सब कुछ जल कर हुआ राख

अयोध्या: झोपड़ पट्टियों में अज्ञात कारणों से लगी आग, सब कुछ जल कर हुआ राख

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत नया घाट चौकी क्षेत्र के हनुमान गुफा के पास बुधवार रात वहां स्थित झोपड़ पट्टियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। हालांकि किसी जानी नुकसान की अभी कोई खबर …

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत नया घाट चौकी क्षेत्र के हनुमान गुफा के पास बुधवार रात वहां स्थित झोपड़ पट्टियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

हालांकि किसी जानी नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। इधर, पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जमीन खाली कराने के लिए किसी ने हमारी बस्तियों को उजाड़ने का षड्यंत्र रचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना तकरीबन रात 12 बजे की है।आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। चीख पुकार मचते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

लोगों ने अंदेशा जताते हुए कहा कि यही कारण है कि यहां की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से यह आग लगाई गई है। हालांकि यह जांच का विषय है। नयाघाट चौकी प्रभारी धमेंद्र मिश्रा ने बताया कि रात में झुग्गियों में लग गई थी। सभी लोग सुरक्षित है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।

पढ़ें-बरेली: मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए झोपड़ पट्टियों पर चली जेसीबी

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में