बहराइच : पहली बारिश ने नगर पालिका के व्यवस्था की खोली पोल, सड़क पर भरा दो फीट पानी

बहराइच। बुधवार रात नौ बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए।।इसके बाद मूसलाधार बारिश तेज हवाओं के बीच शुरू हो गई। सीजन की पहली बारिश से ही नगर पालिका के सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़क पर दो दो फीट पानी भर गया। लोग पानी के बीच से आवागमन करने को विवश दिखे। …
बहराइच। बुधवार रात नौ बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए।।इसके बाद मूसलाधार बारिश तेज हवाओं के बीच शुरू हो गई। सीजन की पहली बारिश से ही नगर पालिका के सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़क पर दो दो फीट पानी भर गया। लोग पानी के बीच से आवागमन करने को विवश दिखे।
जिले में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। बिजली कटौती से गर्मी में लोगों और अधिक परेशानी हो रही थी। बुधवार रात को नौ बजे के आसपास तेज हवाएं चलने लगीं। तेज हवाओं के बीच ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। सीजन की पहली बारिश ने नगर पालिका परिषद बहराइच के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
घसियारीपुरा में पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के आवास के सामने घुटनों भर पानी भर गया। कुछ यही हाल अस्पताल चौराहा मार्ग, धन कुट्टीपुरा मार्ग की रही। दो दो फीट सड़क पर पानी भरने से लोग काफी परेशान दिखे। हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली।
यह भी पढ़ें : बरसात से पहले होगी नालों की सफाई : राकेश कुमार राठौर