हल्द्वानी: एडीएम साहब…रकसिया नाले के दोनों छोर पर कर दिया अवैध निर्माण

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बुधवार को डीएम शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस अवसर पर सड़क, आवारा पशुओं के आतंक, अवैध निर्माण से जुड़ी 11 शिकायतें दर्ज हुईं। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भी सौंपने के निर्देश दिए। शिविर में उद्योग शुक्ला निवासी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बुधवार को डीएम शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस अवसर पर सड़क, आवारा पशुओं के आतंक, अवैध निर्माण से जुड़ी 11 शिकायतें दर्ज हुईं। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भी सौंपने के निर्देश दिए।
शिविर में उद्योग शुक्ला निवासी नवाबी रोड ने पनचक्की से मुखानी तक घूम रहे आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये जानवर आए दिन बच्चों व महिलाओं को चोट पहुंचा रहा है। इस पर एडीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। हरजोध सिंह निवासी तिकोनिया ने कहा कि शहर में गैस पाईप लाइन के लिए सड़कें खोदी जा रही हैं लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है।
ऐसे में क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। इस पर एडीएम ने कार्यदायी संस्था हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। जितेंद्र रौतेला निवासी आदर्श नगर गली नंबर-6 ने बताया कि हल्द्वानी शहर के बीचोबीच बह रहे रकसिया नाले के दोनों छोर मे अतिक्रमण कर भू माफियाओं ने बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कर दिया है। उन्होंने इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की। इस पर एडीएम जोशी ने जिला विकास प्राधिकरण सचिव को को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।