अमरोहा : जिले भर में धूमधाम से मनाई गई ईद, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। जिले भर में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कोरोनावायरस के चलते दो वर्ष का इंतजार करने के बाद ईदगाह पर मुस्लिम समाज द्वारा नियमों का पालन करते हुए ईद उल फितर की नवाज पढ़कर देश …
अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। जिले भर में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कोरोनावायरस के चलते दो वर्ष का इंतजार करने के बाद ईदगाह पर मुस्लिम समाज द्वारा नियमों का पालन करते हुए ईद उल फितर की नवाज पढ़कर देश एवं कोम की तरक्की के लिए दुआ की गई। ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इस बार ईदगाह पर सार्वजनिक रूप से नमाज अदा कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान पिछले दो सालो से सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही ईद पर नमाज अदा कराई गई थी। इस बार शासन की ओर से दो साल बाद ईदगाह पर सार्वजनिक रूप से ईद की नमाज अदा कराने की अनुमति मिलने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
बताते चलें कि पिछले दो सालो में शासन के निर्देशानुसार कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए हुई ईद की नमाज अदा की गई थी। सार्वजनिक रूप से, ईदगाह पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं थी। इस कारण सभी लोग अपने घरों पर रह कर या फिर मस्जिद में निर्धारित संख्या में ही नमाज अदा की थी। इस बार ईदगाह पर नमाज अदा करने की अनुमति के साथ मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह है।
नगर के ग्राम सोहरका मार्ग स्थित ईदगाह पर शहर इमाम मुफ्ती मेहराजुद्दीन द्वारा प्रातः सात बजे ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई। शहर इमाम मुफ्ती मेहराजुद्दीन द्वारा दुआ भी की गई तथा ईदगाह के लिए चंदा भी किया गया। ईद की नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम समाज के भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। एसडीएम सुधीर कुमार, सीओ सतीश चंद्र पांडे, कस्बा इंचार्ज लवनीश चौधरी व ईओ निहाल सिंह ने शहर इमाम मुफ्ती मेहराजुद्दीन के गले मिलकर ईद की बधाई दी।
ईदगाह पर नगर पालिका परिषद हसनपुर,सपा नेता बदर कुरेशी, सपा नेता डॉक्टर अफसर अली एवं पूर्व चेयरमैन कालू एवं राकेश बंसल द्वारा कैंप लगाकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। ईद की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे दिन एसडीएम सीओ एवं पुलिस अधिकारी नगर में गस्त करते रहे। अमरोहा में ईदगाह पर डीएम व एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अल्लाह की बारगाह में झुके हजारों सिर, इबादत कर मांगी अमन-चैन की दुआ