मथुरा : फर्जी दस्तावेजों से अपात्र महिलाओं को दिलाई गई विधवा पेंशन

मथुरा : फर्जी दस्तावेजों से अपात्र महिलाओं को दिलाई गई विधवा पेंशन

मथुरा। जिले के गोवर्धन तहसील में विधवा पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, यहां पर अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन बनवा दी गई है। इस खुलास के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, फर्जी दस्तावेज से विधवा पेंशन जारी करने के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। …

मथुरा। जिले के गोवर्धन तहसील में विधवा पेंशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, यहां पर अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन बनवा दी गई है। इस खुलास के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, फर्जी दस्तावेज से विधवा पेंशन जारी करने के मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में गोवर्धन एसडीएम को जांच के लिए पत्र लिखा गया था।

फर्जी दस्तावेजों के जरिए दिलाई पेंशन

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन के संज्ञान में गोवर्धन क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज से अपात्र महिलाओं को विधवा पेंशन दिये जाने का मामला सामने आया था। पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। कस्बा राधा कुंड में करीब दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही थी जिनकी शादी भी नहीं हुई। इन महिलाओं को फर्जी दस्तावेजों में विधवा दर्शा कर पेंशन दिलाई जा रही थी।

आरोपियों से की जाएगी रिकवरी

इस मामले पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्याम कुमार रस्तोगी का कहना है कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित शिकायतों के संबंध में एसडीएम गोवर्धन को लिखित में पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं, इस मामलें में संलिप्त दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनसे पेंशन की रिकवरी भी की जाएगी। उन सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के लिए भी शासन को पत्र लिखा जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में कोई भी ऐसी हरकत दोबारा ना कर सके।