मुरादाबाद : फुल रिहर्सल में कोविड संक्रमित मरीज के इलाज के प्रबंध को परखा

मुरादाबाद : फुल रिहर्सल में कोविड संक्रमित मरीज के इलाज के प्रबंध को परखा

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला मुख्यालय के अलावा सीएचसी पर भी कोविड यूनिट में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के प्रबंध की परख सोमवार को फुल रिहर्सल में की गयी। जिला अस्पताल के सौ बेड की कोविड यूनिट में एक संक्रमित मरीज के आने से लेकर उसकी जांच, एक्सरे आदि की गयी। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला मुख्यालय के अलावा सीएचसी पर भी कोविड यूनिट में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के प्रबंध की परख सोमवार को फुल रिहर्सल में की गयी। जिला अस्पताल के सौ बेड की कोविड यूनिट में एक संक्रमित मरीज के आने से लेकर उसकी जांच, एक्सरे आदि की गयी। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे लिफ्ट के रास्ते लाकर लेवल टू कोविड यूनिट में भर्ती किया।

जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में मरीज के भर्ती होने की आन काल सूचना पर पहुंचे डॉ. प्रवीण शाह ने उसकी जांच की। सांस लेने में तकलीफ और सांस फूलने के कारण की जांच बेड पर ही आटोमेटिक मशीन से डिजिटल एक्सरे द्वारा की गयी। उसकी रिपोर्ट देकर डाक्टर ने इलाज बताया।

उसकी पल्स और हर्ट बीट की भी जांच की गई। वहीं शरीफ नगर सीएचसी पर डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव की निगरानी में फुल रिहर्सल किया गया। आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता भी देखी गई। उन्होंने आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता में कमी पर नाराजगी जताई। कहा कि कोविड यूनिट के लिए स्थापित आक्सीजन प्लांट को हर हाल में सक्रिय रखें।

मूढ़ापांडे सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुरैचया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामकिशोर आदि ने भी फुल रिहर्सल की निगरानी की।

स्टेट नोडल मेंटल हेल्थ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि जिला मुख्यालय पर उनकी निगरानी में कोविड यूनिट में संक्रमित मरीज का इलाज किया गया। इसका उद्देश्य चिकित्सा उपाय को हरदम तैयार रखना, उपकरणों की क्रियाशीलता बनाए रखना और और रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने पर फोकस करना है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: मामा की शादी में भांजे के पेट में लगी गोली