यूपी के इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी, मिलेगी गर्मी से राहत

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी, मिलेगी गर्मी से राहत

लखनऊ। यूपी में तपती धूप से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है। इस हफ्ते राज्य में अलग-अलग जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान हलकी बारिश भी हो सकती है। जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी। कई शहरों में मौसम साफ बना रहेगा और लू की स्थिति भी बन सकती है। …

लखनऊ। यूपी में तपती धूप से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है। इस हफ्ते राज्य में अलग-अलग जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान हलकी बारिश भी हो सकती है। जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी। कई शहरों में मौसम साफ बना रहेगा और लू की स्थिति भी बन सकती है।

मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता ने नमी बढ़ाई है। इससे पारा गिरा है। फिलहाल चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। इस बीच हीट वेव से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

चलिए जानते हैं कि इस सप्ताह यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?

लखनऊ

लखनऊ में आज सोमवार को अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी।

वाराणसी

वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की अंदाजा है। पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा।

प्रयागराज

प्रयागराज में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा।

कानपुर

कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

गोरखपुर

गोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।

अयोध्या

अयोध्या में अधिकतम 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार और गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।

मेरठ

मेरठ में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाजा है।

आगरा

आगरा में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पूरे हफ्ते मौसम रहेगा।

पढ़ें-जौनपुर: बदमाशों ने शराब ठेकेदार को मारी गोली, हालत गंभीर

ताजा समाचार

KGMU में नौकरी का झांसा देकर सहेली के भाई ने युवती का किया यौन शोषण, पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म
Bareilly: आजादी से पहले कैसा दिखता था अपना शहर ? कितना बदल गया कुतुबखाना और घंटाघर
साजिश या शरारत: पटरी पर लकड़ियां रख गरीब रथ पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Paytm: कंपनी के CEO विजय शेखर ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, जानें डिटेल
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मां-बाप की मर्जी के बिना लव मैरिज करने वाले जोड़ों को सिर्फ शादी के आधार पर नहीं मिलेगी सुरक्षा
मुख्यमंत्री नायडू ने केंद्रीय करों का हस्तांतरण बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का किया आग्रह