अलीगढ़: बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों को रौंदा, तीन की मौत, कई घायल

अलीगढ़। शहर से सटे नगला पटवारी रोड पर दोपहर करीब बारह बजे अनूपशहर से आ रहे बेकाबू ट्रक कई राहगीरों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गया। हादसे में तीन राहगीरों की मौत हो गई जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गये है। वहीं हादसे के बाद चालक फरार है। मृतकों में अलीगढ़ मुस्लिम …
अलीगढ़। शहर से सटे नगला पटवारी रोड पर दोपहर करीब बारह बजे अनूपशहर से आ रहे बेकाबू ट्रक कई राहगीरों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गया। हादसे में तीन राहगीरों की मौत हो गई जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गये है। वहीं हादसे के बाद चालक फरार है। मृतकों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग में टेक्नीशियन साबिर भी शामिल हैं।
इनकी तैनाती गांधी आई हॉस्पिटल स्थित विभाग के कार्यालय में है। अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग में टेक्नीशियन साबिर अपनी पत्नी प्रवीन के साथ बाइक से फिरदौस नगर स्थित घर जा रहे थे। ट्रक ने इन्हें पीछे से टक्कर मारी। प्रवीन की हालत गंभीर है।
इसके बाद ट्रक कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ दो किलोमीटर तक गया। इसकी चपेट में आकर फिरदौस नगर के ही 13 वर्षीय फरान की मौत हुई है। हादसे में एक अन्य व्यक्ति मुनीर की भी मौत हुई है। बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बने टपरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं ठेले पर फल बेचने वालों के ठेले भी क्षतिग्रस्त हो गए। फलवाले का हजारों का नुकसान भी हो गया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, दंपती की मौत