उन्नाव: सांसद साक्षी महाराज अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, PWD व प्रदूषण समेत ये विभाग रहे निशाने पर

उन्नाव: सांसद साक्षी महाराज अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, PWD व प्रदूषण समेत ये विभाग रहे निशाने पर

उन्नाव। विकास भवन सभागार में शनिवार सुबह 11 बजे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ. साक्षी महाराज की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमे जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान टेनरियो व बूचड़खानों से हो रहे प्रदूषण को लेकर सांसद ने प्रदूषण नियंत्रण र्बोड के अधिकारी को लताड़ लगाई। बैठक …

उन्नाव। विकास भवन सभागार में शनिवार सुबह 11 बजे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद डॉ. साक्षी महाराज की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमे जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान टेनरियो व बूचड़खानों से हो रहे प्रदूषण को लेकर सांसद ने प्रदूषण नियंत्रण र्बोड के अधिकारी को लताड़ लगाई।

बैठक में सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने जिले में वायु, पानी प्रदूषण बढने का दावा किया। कहा कि गंदगी टेनरियों व बूचड़खानों से आ रही है लेकिन विभाग के अधिकारी इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। समर्थन में पुरवा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि अधिकारी केवल कार्रवाई के नाम पर कागज इधर, उधर घुमाते रहते हैं। कागज घुमाने पर पेटी भरकर पैसा पहुंच जाता है। जिसके बाद कार्रवाई ठप हो जाती है।

सांसद ने कहा कि टेनरियों व बूचडखानों से लोन नदी में गंदगी बहाई जा रही है। लोन नदी लंबा सफर तय करके गंगा में गिरती है। जिससे गंगा भी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि इसमें सुधार लाया जाए। जो प्रदूषण फैलाते मिले तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो। अगली बैठक में यदि प्रदूषण पर रोकथाम नहीं हुई कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में सदर विधायक पंकज गुप्ता, भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला, डीएम रवींद्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक यशवंत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बिजली, सड़क, पानी की समस्या का जल्द हो निस्तारण

दिशा की बैठक में सांसद बिजली, सड़क व पानी की समस्या पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अमृत योजना में लापरवाही पर जल निगम एक्सईएन को फटकार लगाई। सांसद ने अमृत योजना वाली प्राथमिकता की सड़कों की मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीडीओ को सई व लोन नदी की साफ-सफाई गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने को कहा है। पीडब्ल्यूडी अफसरों को जल्द सड़कों को गड्ढामुक्त कराने को कहा।

अधिशासी अभियंता प्रांतीयखंड को बिहार और मोहान वाले रोड की स्थिति खराब होने पर उसके चौड़ीकरण व नवीनीकरण कराए जाने का निर्देश दिया। सीएमओ से सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ-साथ मरीजों की अच्छी देखभाल कराने को निर्देशित किया। सांसद ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग की योजना से संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं।

प्रतिनिधियों की भीड़, मीडिया पर बैन

दिशा की बैठक में मीडिया की इंट्री बैन रही। वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों के कथित प्रतिनिधियों की भीड़ रही। जहां प्रशासन पूरी तरह से खादी के दबाव में नजर आया। बैठक में जिले के प्रशासन, पुलिस व विकास के बड़े अधिकारी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी कथित प्रतिनिधियों को बाहर करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

यह भी पढ़ें:-साक्षी महाराज ने भगवान राम और कृष्ण से की मुख्यमंत्री योगी की तुलना, कहा- बाबा के पास ‘बुलडोजर’ है…

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू