बहराइच: खंड शिक्षा अधिकारी से महासंघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, पठन-पाठन बेहतर बनाने के दिए निर्देश

बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी जरवल से मुलाकात की। सभी से मुलाकात करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को स्कूल में बेहतर पठन पाठन कार्य करने के टिप्स दिए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल के ब्लॉक अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह व ब्लॉक महामंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व …
बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी जरवल से मुलाकात की। सभी से मुलाकात करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को स्कूल में बेहतर पठन पाठन कार्य करने के टिप्स दिए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जरवल के ब्लॉक अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह व ब्लॉक महामंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधियों के दल ने बीईओ को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट किया। बीईओ जरवल संतोष सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सहयोग एवं समन्वय की बात करते हुए संगठन को शिक्षक हित में कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रानू सेंगर, राहुल श्रीवास्तव, अतीत अवस्थी, संगठन मंत्री लोकेश श्रीवास्तव, संयुक्त महामंत्री अमित बैसला, कोषाध्यक्ष, गौरव मिश्र, ब्लॉक मंत्री दीपक कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, सुकृति पाठक, शाकिब रिज़वी, विजय आनन्द मौजूद रहे।
पढ़ें-बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय ने SP को दिए कार्रवाई के निर्देश