बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय ने SP को दिए कार्रवाई के निर्देश

बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय ने SP को  दिए कार्रवाई के निर्देश

बहराइच। नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष के पति जरवल रोड थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। हाई कोर्ट और तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बहराइच की कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है। अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एसपी को कार्यवाई के …

बहराइच। नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष के पति जरवल रोड थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। हाई कोर्ट और तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बहराइच की कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है। अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एसपी को कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत अंतर्गत मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी सलमान अहमद पुत्र समीउल्ला ने 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें सलमान का कहना है कि जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन निवासी अहमद शाह नगर हिस्ट्रीशीटर हैं।

उनके विरुद्ध जरवल रोड थाने में ही 18 मुकदमें दर्ज हैं। न्यायालय में गुंडा एक्ट का मुकदमा भी विचाराधीन है। इसके लिए अध्यक्ष तस्लीम बानो ने 18 फरवरी को लखनऊ हाई कोर्ट में गिरफ्तारी रोकने के लिए स्टे ऑर्डर मांगा, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बहराइच की कोर्ट ने 12 अप्रैल को स्टे ऑर्डर देने से इंकार कर दिया।

इसके बावजूद जरवल रोड थाने के विवेचक द्वारा मंद जांच की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पुलिस अधीक्षक बहराइच को निर्देशित किया गया है कि जांच कर कार्यवाई करें। साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराएं। शिकायत कर्ता का कहना है कि गिरफ्तारी न होने से दबंग लोगों को धमकी दे रहा है। ऐसे में पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया जाए।

पढ़ें- मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी हुआ बयान, यूपी होमगार्ड के 20 प्रतिशत पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती