बरेली: लंबे समय से बगैर अनुमति के छुट्टी मना रही शिक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई शुरू

अमृत विचार, बरेली। लंबे समय से बगैर अनुमति के छुट्टी मना रही शिक्षिका को नोटिस भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएसए की ओर से भेजे गए नोटिस के माध्यम से शिक्षिका को एक माह में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उधर, शिक्षिका के मामले की जांच के लिए …
अमृत विचार, बरेली। लंबे समय से बगैर अनुमति के छुट्टी मना रही शिक्षिका को नोटिस भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएसए की ओर से भेजे गए नोटिस के माध्यम से शिक्षिका को एक माह में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उधर, शिक्षिका के मामले की जांच के लिए गठित तीन समिति भी जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
भोजीपुरा ब्लॉक में स्थित चटिया जगन्नाथ क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षिका के फरवरी से अब तक लगातार अनुपस्थित रहने के मामले में जांच चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन बीईओ पर भी कार्रवाई हो सकती है। प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका के लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद निर्धारित समय पर वेतन का भुगतान हो रहा था। बीएसए विनय कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: सुबह के वक्त चोरों ने सिविल लाइंस स्थित शोरूम के तोड़े ताले, 2.25 लाख रुपये चुराए