सीतापुर: शाम होते ही शराब की दुकान पर लग जाता है जमावड़ा, राहगीरों को हो रही परेशानी

लहरपुर/सीतापुर। नगर के तहसील रोड पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट स्थिति अंग्रेजी शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का लग जाता जमावड़ा, जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार तहसील रोड स्थित शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का मेला लग जाता …
लहरपुर/सीतापुर। नगर के तहसील रोड पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट स्थिति अंग्रेजी शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का लग जाता जमावड़ा, जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार तहसील रोड स्थित शराब व बियर शॉप पर शाम होते ही शराबियों का मेला लग जाता है।
जिसमें मेन रोड से लगाकर दुकान तक वाहन भी खड़े रहते हैं और लोग शराब लेकर काफी रफ्तार में दुकान के पास से गाड़ी निकाल कर सामने बनी फील्ड में जाकर शराब पीकर गाली गलौज करते हैं इन्हीं वजह से सड़क पर निकल ले राहगीरों को अक्सर एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है कहीं-कहीं छोटी मोटी घटनाएं भी घटित होती रहती है। गुरुवार शाम लगभग नौ बजे जंगली नाथ गांव से अपनी बाइक पर सवार एक महिला व दो लोग तालगांव को जा रहे थे। तभी जब वो शराब की दुकान के नजदीक पहुंचे।
तभी शराब लेकर काफी रफ्तार में बाइक लेकर निकला शराबी जिससे उसी गाड़ी में टक्कर लग गई इस पर सवार तीन लोग बाइक से गिर गए। हालांकि कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ मामूली सी चोट आई, लेकिन ना तो अंग्रेजी शराब व बियर शॉप के मालिक इस पर गौर करते हैं और ना तो जिम्मेदार हो रही इस भयंकर भीड़ पर संज्ञान लेते हैं।
आपको बताते चलें कि यही नहीं बल्कि बियर शॉप का मामला इससे पहले भी एक खबर प्रकाशित हो चुका है जिसमें बियर शॉप मालिक एमआरपी से ऊपर रेट में बियर बेचता हुआ पाया गया। साथ ही सूत्रों का कहना है की दुकान बंद होने के समय के बाद भी ब्लैक में बियर चोरी छुपे बेची जाती है समय रहते अगर जिम्मेदार अंग्रेजी शराब व बीयर शॉप पर हो रही भयंकर भीड़ पर ध्यान न दिए तो कभी ना कभी राहगीरों को भयंकर खतरे का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: आबादी में खुली शराब की दुकान देख भड़के मेयर, बंद कराने के दिये निर्देश