IPL 2022 : मैच विनिंग पारी खेलने के बाद Rovman Powell बोले- शुरुआत मुश्किल रही, लेकिन मैं फॉर्म में था
मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी शुरुआत मुश्किल रही, लेकिन टूर्नामेंट से पहले की गई मेहनत पर उन्होंने भरोसा बनाये रखा। पॉवेल ने गुरुवार को 16 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए, जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 147 रन के लक्ष्य का …
मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी शुरुआत मुश्किल रही, लेकिन टूर्नामेंट से पहले की गई मेहनत पर उन्होंने भरोसा बनाये रखा।
पॉवेल ने गुरुवार को 16 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए, जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स पर 19वें ओवर में जीत दर्ज करने में सफल रही। वह इस सत्र में पहले पांच मैचों में केवल 31 रन ही बना सके थे। इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हां, यह मुश्किल शुरूआत थी, लेकिन मैं फॉर्म में था। सत्र के शुरूआती हिस्से में मैं एक गेंद या दो गेंद खेलकर आउट हो रहा था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ऐसी पारियां खेलते हो तो वे यह नहीं कहते कि आप अच्छे खिलाड़ी हो या खराब खिलाड़ी। टीम में कप्तान और कोच ने मेरा समर्थन किया और मुझे कहा कि मैं सभी मैच खेलूंगा, इसलिये ‘रिलैक्स हो जाओ, अपना क्रिकेट खेलो और इसका लुत्फ उठाओ’। ’’ पॉवेल ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में मेरी शुरूआत सर्वश्रेष्ठ नहीं रही लेकिन मैंने आईपीएल से पहले जो मेहनत की थी, उस पर भरोसा बनाये रखा। ’’
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : खराब दौर से जूझ रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की लय कायम रखने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स