लोहिया संस्थान से निजी अस्पताल में मरीज भेजने के आरोप में तीन डॉक्टर समेत दस सुरक्षाकर्मियों पर हुई कार्रवाई

लोहिया संस्थान से निजी अस्पताल में मरीज भेजने के आरोप में तीन डॉक्टर समेत दस सुरक्षाकर्मियों पर हुई कार्रवाई

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के तीन डाक्टरों व दस सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई हुयी है। संस्थान प्रशासन ने यह कार्रवाई मरीज को निजी अस्पताल भेजने को लेकर की है। आरोपित रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों को भी इमरजेंसी …

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के तीन डाक्टरों व दस सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई हुयी है। संस्थान प्रशासन ने यह कार्रवाई मरीज को निजी अस्पताल भेजने को लेकर की है। आरोपित रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों को भी इमरजेंसी से हटाया गया है। दोनों रेजिडेंट डॉक्टरों का स्थानान्तरण दूसरी जगह पर कर दिया गया है।

इसके अलावा इमरजेंसी में तैनात दस सुरक्षाकर्मियों का स्थानान्तण भी होने की बात सामने आ रही है। प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन भी संस्थान प्रशासन ने कर दिया है।दरअसल, बुधवार के दिन लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर का चैट वायरल हो गया था।

बताया जा रहा है कि इस वायरल चैट में रेजिडेंट डॉक्टर व प्राइवेट अस्पताल के एक शख्स की बात थी,जिसमें संस्थान में भर्ती मरीज को निजी अस्पताल में भेजने की बातचीत थी। इस घटना पर संस्थान प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुये कार्रवाई की है। संस्थान प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में आरोपित डॉ. नावेद को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लोहिया संस्थान के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह