बरेली: कुर्की के डर से किया बलवे के आरोपी ने सरेंडर

अमृत विचार, बरेली। साल 1996 में बिशारतगंज रेल सेक्शन में निसोई हाल्ट खत्म करने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। मामला बलवा और आगजनी तक पहुंच गया था। आरोप है कि अतरछेड़ी खेड़ी गांव के लोगों ने काफी संख्या में इकट्ठा होकर रेल कर्मियों पर न सिर्फ हमला किया बल्कि ट्रेन के एक कोच में …
अमृत विचार, बरेली। साल 1996 में बिशारतगंज रेल सेक्शन में निसोई हाल्ट खत्म करने को लेकर खूब हंगामा हुआ था। मामला बलवा और आगजनी तक पहुंच गया था। आरोप है कि अतरछेड़ी खेड़ी गांव के लोगों ने काफी संख्या में इकट्ठा होकर रेल कर्मियों पर न सिर्फ हमला किया बल्कि ट्रेन के एक कोच में आग तक लगा दी थी।
इस मामले में रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 1998 में ट्रायल के दौरान आरोपियों के नाम मुकदमे में खोले गए। मामले में जीआरपी ने कई वारंटियों को 23 साल बाद जेल भेजा था। वहीं गुरुवार को अतरछेड़ी निवासी आरोपी गुड्डू उर्फ अनुज के खिलाफ भी कोर्ट से वारंट जारी हुआ। अतुल कई दिनों से खुद को सरेंडर नहीं कर रहा। जिसके बाद जीआरपी ने कुर्की वारंट चस्पा कराने के लिए तैयारी शुरू की तो आरोपी ने सुबह कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: एलएलएम और एमएससी पैरामेडिकल की परीक्षा का शेड्यूल जारी