बहराइच: वकीलों ने जाम किया रास्ता, एक घंटे बाधित रहा आवागमन, SDM को सौंपा ज्ञापन

बहराइच: वकीलों ने जाम किया रास्ता, एक घंटे बाधित रहा आवागमन, SDM को सौंपा ज्ञापन

बहराइच। नानपारा तहसील के तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता सड़क पर उतर गए हैं। सभी ने तहसीलदार को हटाए जाने की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया। एक घंटे तक हाइवे पर जाम चला। वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धरना खत्म किया। अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के वकील तहसीलदार …

बहराइच। नानपारा तहसील के तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता सड़क पर उतर गए हैं। सभी ने तहसीलदार को हटाए जाने की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया। एक घंटे तक हाइवे पर जाम चला। वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धरना खत्म किया।

अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा के वकील तहसीलदार की कार्य प्रणाली से काफी क्षुब्ध हैं। तहसीलदार अमर चंद वर्मा की कार्यप्रणाली एवं भ्रष्टाचार से क्षुब्ध होकर अधिवक्ता 20 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार के न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दोपहर में 12:00 बजे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने नानपारा बहराइच हाईवे मार्ग पर अंगनूपुरवा तिराहे पर जाम लगा दिया। वकीलों का एक घंटे तक चक्का जाम चलता रहा।

प्रदर्शन में चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण संबंधी मांग पत्र उप जिलाधिकारी अजीत परेश को सौंपा।

अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल तथा महासचिव प्रेम शंकर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि तहसीलदार के स्थानांतरण तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने आगे की रणनीति पर बैठक में फैसला लेने की बात कही। इस दौरान काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।

पढ़ें- मुरादाबाद: विद्युत बिल भुगतान को लेकर OTS लाने की मांग, किसान संगठन ने सौंपा ज्ञापन 

ताजा समाचार

कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी
DC vs SRH : स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया
'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला