बाराबंकी: डिप्टी सीएम के पैरों पर गिरकर रोने लगा भाजपा का बूथ अध्यक्ष, पुलिस और दबंगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बाराबंकी। शुक्रवार भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन के तीसरे दिन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जैसे ही प्रशिक्षण वर्ग से निकले मौथरी निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष मंशाराम पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाने लगा। रोते हुए उसने उपमुख्यमंत्री से कहा कि विधानसभा चुनाव के समय अपर्णा यादव के कार्यक्रम का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलने पर …
बाराबंकी। शुक्रवार भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन के तीसरे दिन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जैसे ही प्रशिक्षण वर्ग से निकले मौथरी निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष मंशाराम पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाने लगा। रोते हुए उसने उपमुख्यमंत्री से कहा कि विधानसभा चुनाव के समय अपर्णा यादव के कार्यक्रम का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलने पर दबंगों द्वारा उस पर दबाव बनाया जा रहा है। और उसके परिवार के लोगों को लगातार धमकी दी जा रही है।
वह उपमुख्यमंत्री से अपने परिवार के साथ स्वयं को बचाये जाने की मांग करता रहा। उसने पुलिस पर भी उत्पीड़न करने और दबंगों का साथ देने का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र देते हुए मंशाराम को भरोसा दिलाया कि तुम्हारे साथ न्याय होगा । गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निकले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पुलिस अधिकारी को पत्र सौंपते हुए कहा मामले में चौबीस घंटे के भीतर कार्यवाही करें।
सप्ताह भर के भीतर यह दूसरा मामला है जब कोई भाजपा का अध्यक्ष किसी मंत्री के पैर पर गिर कर रोया है। इसके पहले ऐसा ही एक मामला प्रदेश के पशुधन मंत्री के सामने आया था जिस ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसे करंट लगाकर मारा और कानों में तार घुसेड़ दिया।