बरेली: स्मार्ट सिटी की चमक बढ़ा रही नाक और गले का संक्रमण

बरेली: स्मार्ट सिटी की चमक बढ़ा रही नाक और गले का संक्रमण

अमृत विचार, बरेली। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहीं, सूरज भी आंखें तरेर रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। निर्माण के चलते धूल उड़ रही है, जो नाक और गले पर गंभीर असर डाल रही है। सांस के जरिये धूल के कण सीधे फेंफड़ों तक …

अमृत विचार, बरेली। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहीं, सूरज भी आंखें तरेर रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। निर्माण के चलते धूल उड़ रही है, जो नाक और गले पर गंभीर असर डाल रही है। सांस के जरिये धूल के कण सीधे फेंफड़ों तक पहुंच रहे हैं। दमा रोगियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मार्च की तुलना में इस माह नाक, कान और गले की बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।

चिकित्सकों के अनुसार अक्सर ड्यूटी और निजी कार्य के चलते लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में शहर के चौराहों पर चल रहे निर्माण कार्यों से उड़ रही धूल सांस के माध्यम से लोगों के मुंह नाक में प्रवेश कर रही है, जो कि संक्रमण का कारण बन रही है। जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मार्च में जहां ओपीडी में नाक, कान और गला संबंधी रोगियों की संख्या 30 से 45 के करीब थी। इस माह यह संख्या 50 से 65 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक मरीज नाक और गले में संक्रमण से ग्रसित मिल रहे हैं।

ऐसे करें बचाव
जिन लोगों के घरों में एसी नहीं है, वे दरवाजों और खिड़कियों को ढक कर रखें।
बेवजह घरों से न निकलें।
घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं।
फ्रिज में रखी फलों का सेवन थोड़ी देर बाहर रखने के बाद ही करें।
समय-समय पर पानी जरूर पीएं।

डॉक्टरों से बात-
डॉ. विजय कुमार यादव, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ।
मौसम में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद से ही एलर्जी और संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती है। ओपीडी में सबसे अधिक मरीज नाक और गले के संक्रमण के आ रहे हैं।अधिक ठंडी चीजें का सेवन करने से संक्रमण होता है। लोग डॉक्टर की सलाह लेकर इससे बचाव करें।

डॉ. संदीप कुमार, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ।
जिस इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है, अगर आप उधर से गुजर रहे हैं, मास्क नहीं लगा है तो संक्रमण होने की संभावना अधिक है। जरूरत पर ही घरों से बाहर निकलें। लगातार छिकें और गले में दर्द की समस्या बनी हुई है तो डॉक्टर से परामर्श लें।

ये भी पढ़ें- बरेली: बाल विवाह रोकने को प्रशासन ने कसी कमर