बड़े बदलाव की तैयारी में ECB, बोर्ड ने सीमित ओवरों और टेस्ट प्रारूप पदों के लिए निकाला विज्ञापन

बड़े बदलाव की तैयारी में ECB, बोर्ड ने सीमित ओवरों और टेस्ट प्रारूप पदों के लिए निकाला विज्ञापन

लंदन। इंग्लैंड की टीम अलग प्रारूप में अलग कोच की ओर वापसी करने की ओर बढ़ रही है क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए प्रबंध निदेशक रॉब की ने पहला बड़ा फैसला करते हुए दो नए मुख्य कोच के लिए विज्ञापन दिया है। अलग प्रारूप में अलग कोच की उम्मीद की जा …

लंदन। इंग्लैंड की टीम अलग प्रारूप में अलग कोच की ओर वापसी करने की ओर बढ़ रही है क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए प्रबंध निदेशक रॉब की ने पहला बड़ा फैसला करते हुए दो नए मुख्य कोच के लिए विज्ञापन दिया है। अलग प्रारूप में अलग कोच की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि रॉब कमेंटेटर के रूप में काम करते हुए ऐसा करने की वकालत कर चुके हैं।

विज्ञापन के अनुसार दोनों कोच सीधे रॉब के अंतर्गत काम करेंगे। वे कुशल रणनीतिकार होने चाहिए जिनकी स्पष्ट और महत्वाकांक्षी योजना होनी चाहिए कि वे भविष्य में इंग्लैंड की टीम को सफलता कैसे दिलाएंगे। मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख छह मई है। इसी महीने इंग्लैंड के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब साक्षात्कार का पहला दौर नौ और 10 मई को शुरू करेंगे।

इससे पहले 2012 और 2014 के बीच इंग्लैंड के दो अलग कोच थे और तब एंडी फ्लावर टेस्ट टीम जबकि एशले जाइल्स टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आस्ट्रेलिया में एशेज हार के बाद बर्खास्त किए गए क्रिस सिल्वरवुड व्यस्त कार्यक्रम के कारण सीमित ओवरों की कई श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। गैरी कर्स्टन, ग्राहम फोर्ड और साइमन कैटिच राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के संभावित दावेदार हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला गंवाने के बाद जो रूट ने टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद आलराउंडर बेन स्टोक्स इस पद के प्रबल दावेदार हैं। संभावना है कि रॉब इस हफ्ते स्टोक्स को कप्तान बनाने की पुष्टि कर सकते हैं। रॉब गुरुवार को लार्ड्स में औपचारिक रूप से मीडिया से मिलेंगे। इंग्लैंड को अगली टेस्ट श्रृंखला न्यूजीलैंड से दो जून से खेलनी है जबकि टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला में नीदरलैंड से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें:- IPL 2022 DC vs KKR: अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

ताजा समाचार

मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक
SRH vs GT: ईशांत शर्मा ने तोड़ा IPL नियम, लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला