लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में लगेगा अधिक क्षमता वाला एक और ऑक्सीजन प्लांट

लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में लगेगा अधिक क्षमता वाला एक और ऑक्सीजन प्लांट

लखनऊ। राजधानी कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में एक और अधिक क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इस प्लांट के लगने से अस्पताल के ज्यादातर बेड पर निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अगले माह से प्लांट लगने लगेगा। यह प्लांट …

लखनऊ। राजधानी कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में एक और अधिक क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इस प्लांट के लगने से अस्पताल के ज्यादातर बेड पर निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अगले माह से प्लांट लगने लगेगा। यह प्लांट इंडियन ऑयल कारपोरेशन की मदद से लगेगा।

लोकबंधु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के अफसर कैलाश सिंह के बीच एमओयू साइन किया। इस मौके पर सीएमएस डॉ. एसके सक्सेना, एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, लेखाधिकारी संजीव राय व अन्य मौजूद रहे। डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पांच महिने पहले एक ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है,वहीं अस्पताल में 500 एलपीएम का एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए इंडियन आयल की ओर से सहमति बनी है। इस अवसर पर हुए एक एमओयू के तहत यह तय हुआ कि यह प्लांट लगभग 15 मई तक शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ. अजय त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में 960 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट पहले से लगा है। इस प्लांट के लग जाने के बाद से लोकबंधु अस्पताल में करीब 1500 एलपीएम का ऑक्सीजन उत्पन्न करने की स्थिति में होगा। इसके अलावा बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव व आईएएस वी. हेकाली झिमोमी ने भी सोमवार को अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की स्थिति देखी थी। साथ ही परिसर के पीकू और पीडिया वार्ड का भी निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: कोरोना की तीसरी लहर के बीच ऑक्सीजन प्लांट ने दिया धोखा, जानें पूरा मामला…

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में