बहराइच: बिना निर्माण के लाखों रुपए निकाले जाने की हुई पुष्टि, सहायक विकास अधिकारी ने DDO और CDO को भेजी रिपोर्ट

बहराइच: बिना निर्माण के लाखों रुपए निकाले जाने की हुई पुष्टि, सहायक विकास अधिकारी ने DDO और CDO को भेजी रिपोर्ट

बहराइच। बलहा विकास खंड के ग्राम नानपारा देहाती के मजरा भज्जापुरवा में बिना सड़क निर्माण के ही लाखों रुपया निकाल लिया। इसकी शिकायत बलहा ब्लॉक प्रमुख ने डीएम से की। अमृत विचार पोर्टल और पेपर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई। जांच में बिना निर्माण के ही 2.90 लाख रुपए निकाले जाने की पुष्टि हुई …

बहराइच। बलहा विकास खंड के ग्राम नानपारा देहाती के मजरा भज्जापुरवा में बिना सड़क निर्माण के ही लाखों रुपया निकाल लिया। इसकी शिकायत बलहा ब्लॉक प्रमुख ने डीएम से की। अमृत विचार पोर्टल और पेपर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई। जांच में बिना निर्माण के ही 2.90 लाख रुपए निकाले जाने की पुष्टि हुई है।

बलहा विकास खंड के ग्राम नानपारा देहाती के मजरा भज्जापुरवा में फरमान के मकान से होलिका दहन स्थल तक खड़ंजा निर्माण दिखाकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने लाखों रुपए निकाल लिए। ग्रामीणों की सूचना पर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की।

इस खबर को अमृत विचार पोर्टल पर सोमवार को प्रमुखता से चलाया गया। जबकि मंगलवार के अंक में खबर भी प्रकाशित हुई। पोर्टल पर खबर का संज्ञान लेते हुए सहायक विकास अधिकारी की अगुवाई में डीपीआरओ ने जांच टीम गठित की। सोमवार शाम को घोटाले की जांच हुई। जिसमें मौके पर ट्राली द्वारा ईंट गिरना पाया गया।

साथ ही बिना निर्माण के ही 290465 रुपए निकाले जाने की पुष्टि हुई। इस पर सहायक विकास अधिकारी ने ग्रामीणों का बयान दर्ज कर डीडीओ राजेश कुमार मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना को रिपोर्ट भेज दी है। जिसमें ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद मंडल द्वारा मिलीभगत कर बिना निर्माण के ही रुपए निकाले जाने की पुष्टि हुई है।

पढ़ें- योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक आयुक्त को किया निलंबित 

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा