वाराणसी: BHU के छात्रों ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, उठाई यह मांग

वाराणसी:  BHU के छात्रों ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, उठाई यह मांग

वाराणसी। बीएचयू की ओर से संचालित सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और बॉयज स्कूल में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन को खत्म करने के लिए लंबे समय से बीएचयू के छात्र धरनारत है। वहीं अब 2 दर्जन छात्रों ने अपने खून से खत लिखकर उसपर हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिठ्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में …

वाराणसी। बीएचयू की ओर से संचालित सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और बॉयज स्कूल में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन को खत्म करने के लिए लंबे समय से बीएचयू के छात्र धरनारत है। वहीं अब 2 दर्जन छात्रों ने अपने खून से खत लिखकर उसपर हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिठ्ठी भेजी है।

इस चिट्ठी में स्कूल की विशिष्टता और लॉटरी सिस्टम की गड़बड़ियों का पुरा उल्लेख करते हुए इसे ख़त्म करने की गुहार लगाई है। छात्रों को उम्मीद है कि राष्ट्रपति बीएचयू के विजिटर होने के नाते इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर CHS प्रवेश परीक्षा को तत्काल बहाल कराने का निर्देश देंगे।

छात्रों ने इस खत के माध्यम से राष्ट्रपति समेत सभी से गुहार लगाई है कि आप सब लॉटरी प्रणाली से दाखिला ख़त्म कराए ताकि समाज के गरीब वंचित और मेधावी छात्रों की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ होना बंद हो।

पढ़ें- वाराणसी: BHU के छात्रों ने 60 Kg कबाड़ से बनाए 40 आर्ट वर्क, कूड़ा-कचरा बीनने वालों को देंगे ट्रेनिंग