अयोध्या: स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर अनुशासन का दिया परिचय, लोगों ने किया पुष्प वर्षा

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने रविवार को शहर के मध्य कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन कर अनुशासन का परिचय दिया। रीडगंज स्थित गुलाब बाड़ी मैदान से शुरू हुआ संचलन चौक, रिकाबगंज होते हुए पुनः गुलाब बाड़ी मैदान पर संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर आम नागरिकों …
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने रविवार को शहर के मध्य कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन कर अनुशासन का परिचय दिया। रीडगंज स्थित गुलाब बाड़ी मैदान से शुरू हुआ संचलन चौक, रिकाबगंज होते हुए पुनः गुलाब बाड़ी मैदान पर संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर आम नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर संघ के सेवकों का उत्साहवर्धन भी किया। घोष दल के साथ मुख्य मार्गों से निकला यह संचलन सभी को अपनी ओर आकृष्ट करता दिखा। कोरोना काल के पश्चात यह पहला संचलन महानगर में निकाला गया।
इससे पहले गुलाब बाड़ी मैदान में एकत्रित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रमुख गतिविधि कुटुंब प्रबोधन के अखिल भारतीय संयोजक रविंद्र जोशी ने कहा पथ संचलन का उद्देश कदम से कदम मिलाकर चलने और समाज के बीच एकता का संदेश देने का है। संघ का मुख्य कार्य राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत कर समाज में एकात्मता का भाव भरने का भी है।
पथ संचलन में संघ के स्वयंसेवक अपने पूरे वर्ष की साधना को समेकित रूप से प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा सज्जन शक्तियों को साथ लेकर राष्ट्र विरोधी शक्तियों का दमन करने के लिए समरस समाज की स्थापना का भी कार्य संघ द्वारा किया जा रहा है । संघ सामाजिक संरचना को और मजबूत करने के लिए तेजी से लगातार आगे बढ़ता दिख रहा है। देश विरोधी ताकतों को परास्त करने के लिए हमें आज एकजुट रहने की भी आवश्यकता है।
संचलन कार्यक्रम में 15 नगर इकाई के लगभग 1500 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर कार्यवाह देवेंद्र ने किया। सह विभाग संघचालक मुकेश तोलानी,विभाग प्रचारक संजय, महानगर संघचालक प्रो विक्रमा प्रसाद, सह महानगर संघचालक डॉ अजय मोहन, सह महानगर कार्यवाह राहुल सिंह, सूरज ,महानगर प्रचारक अनिल के साथ साथ संघ विचार परिवार के अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: आरएसएस का पथ संचलन कल, तैयारियां पूरी