बरेली: दो गरीब कन्याओं के हाथ कराए पीले, मंत्री ने दिया आशीर्वाद

बरेली, अमृत विचार। आर्थिक तंगी से जूझ रहे दो परिवार की गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने में मानव सेवा क्लब के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने बारातियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को राजेन्द्र नगर स्थित बांके बिहारी …
बरेली, अमृत विचार। आर्थिक तंगी से जूझ रहे दो परिवार की गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने में मानव सेवा क्लब के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने बारातियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को राजेन्द्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर के सामने नेकपुर में रहने वाले रिक्शा चालक राजू की पुत्री रजनी की शादी के लिए जरूरी सामान दिया।
क्लब की ओर से रिक्शा चालक चौपुला निवासी चंद्रपाल की पुत्री पुष्पा की शादी में बारातियों के लिए भोजन का भी सारा प्रबंध किया गया। जरूरतमंद पुत्री को डा. अरुण कुमार ने हार पहनाकर और उपहार देकर स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कन्या को सारा खाने का सामान सौंपा।
इस अवसर पर डा. अरुण ने कहा कि कन्या की शादी में सहयोग करने से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। क्लब के सदस्य इं. एएल गुप्ता ने बताया कि 650 शादियों से ज्यादा में क्लब सहयोग कर चुका है। इस मौके पर अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, राजीव सक्सेना, अजय कुमार, कल्पना सक्सेना,अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-