हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 60 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 60 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हरदोई। पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7,20000 कीमत का 60 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही इस गैरकानूनी धंधे में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक भी बरामद हुईं है। एसपी राजेश द्विवेदी ने मीडिया के सामने खुलासा करते …

हरदोई। पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7,20000 कीमत का 60 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही इस गैरकानूनी धंधे में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक भी बरामद हुईं है। एसपी राजेश द्विवेदी ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की सुबह सुरसा पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि बाइक सवार शातिर किस्म के तीन युवक बोरी और बैग में किसी चीज़ को लेकर कहीं जा रहें हैं।

इस पर सुरसा एसएचओ अरविंद यादव ने सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबिल इरफान, मल्लावां कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल सरफराज़ हुसैन,शुभम सोनकर, सुरसा थाने के कांस्टेबिल हिमांशु बघेल, विवेक त्यागी, परीक्षित सिंह,मोनू कुमार, निखिल धारीवाल, बृजेश व निशा वर्मा के साथ तुंदवल गांव की मोड़ पर डिग्री कालेज के पूर्वी-उत्तरी किनारे पर घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम के रोकने-टोकने पर दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें कुछ दूरी पर दबोच लिया गया।

एसपी श्री द्विवेदी ने बताया है कि तीनों युवकों के पास से काले बैग में चार और बोरी में आठ गांजे के पैकेट बरामद किए गए। पांच-पांच किलो के इन पैकटों में 60 किलो गांजा कीमत 7,20000 रुपए बरामद किया गया। एसपी के मुताबिक पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि बरामद गांजा उन्होंने उड़ीसा से उन्नाव आने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों से आठ हजार रुपए किलो खरीदा था और उसे 12 हज़ार रुपए किलो के हिसाब से बेंचते थे।

पुलिस ने पकड़े युवकों के नाम बौआ पुत्र छोटू पत्थकट निवासी अकबरपुर डभोली थाना माखी उन्नाव,सोहन पुत्र मैकू निवासी दुबेगढ़ी थाना हसनगंज उन्नाव और सन्नी पुत्र पप्पू निवासी रऊ करना थाना माखी उन्नाव हैं।इन युवकों के पास से एक पैशन और दूसरी अपाचे बाइक भी बरामद की गई है।

खाने की आड़ में परोसते थे नशा

हरदोई। गांजा तस्करी में पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों युवक डिलीवरी ब्वाय का चोला ओढ़ कर खाने की डिलीवरी की आड़ में लोगों को नशा परोस रहे थे। लोग इन्हें डिलीवरी ब्वाय समझ कर खाना मंगवाया करते थे, लेकिन क्या पता था कि खाना परोसने की आड़ में नशा परोस कर लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

आस-पास के जिलों से जुड़े हो सकते हैं तार

गांजे की तस्करी का खुलासा होने से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस गैरकानूनी धंधे के तार आस-पास के ज़िलों से भी जुड़े हो सकते हैं। समझा जा रहा है कि जिस तरीके से यहां नशाखोरी परोसी जा रही थी,उसी तरह आस-पास के ज़िलों में भी इस तरह का गैरकानूनी धंधा बे-रोक-टोक फल-फूल रहा होगा। हालांकि कहा जा रहा है कि पुलिस इसकी तह तक जाने की तैयारी कर रही है।

पुलिस ने ड्राइवरों को निशाने पर लिया

पुलिस उड़ीसा से गांजा लाने वाले ड्राइवरों के बारे में बड़ी बारीकी से पड़ताल कर रही है। पकड़ें गए युवकों के कुबूलनामा के मुताबिक गांजे की तस्करी में गाड़ियों के ड्राइवर शामिल हैं। पुलिस ने इसी के तहत कार्रवाई करने का खाका तैयार कर लिया है। ऐसे ड्राइवरों को निशाने पर लेते हुए आगे कदम बढ़ाया जा रहा है। माना जा रहा है आगे अभी और भी चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी।

यह भी पढ़ें:-एसटीएफ ने पकड़ा तीन करोड़ का गांजा: आगरा के बाह से तीन तस्कर गिरफ्तार