वाराणसी: रामनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों के बीच चली कुर्सियां, जान बचाकर भागीं पालिकाध्यक्ष व महिला सभासद

वाराणसी। सदन कोई हो ऊपर से नीचे तक आए दिन हंगामे की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। चाहे वो संसद की कार्यवाही के दौरान हो या किसी विधान सभा की कार्यवाही के दौरान। ये आम बात सी हो गई है। ऐसा ही एक वाकया शनिवार को रामनगर पालिका परिषद की बजट बैठक के …
वाराणसी। सदन कोई हो ऊपर से नीचे तक आए दिन हंगामे की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। चाहे वो संसद की कार्यवाही के दौरान हो या किसी विधान सभा की कार्यवाही के दौरान। ये आम बात सी हो गई है। ऐसा ही एक वाकया शनिवार को रामनगर पालिका परिषद की बजट बैठक के दौरान देखने को मिला। बैठक के दौरान सभासदों में न केवल कहासुनी हुई बल्कि हाथापाई तक हुई। यहां तक कि कुछ सभासदों ने तो कुर्सियां तक उठा लीं हमला करने के लिए। किसी तरह से पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा सदन से बाहर निकल सकीं।
परिषद की बजट बैठक में हुआ हंगामा
पालिका परिषद अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को परिषद की बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। इस बीच बजट पास कराने को लेकर कुछ सभासदों के बीच पहले बहस शुरू हुई। देखते ही देखते सभासद दो पक्ष में बंट गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो कुछ ही पलों में मारमीट में तब्दील हो गई। हालात तब गंभीर हो गए जब सभासद एक दूसरे पर कुर्सियां फेकने लगे। इस बीच भाजपा सभासद अशोक अग्रहरि प्रोसिडिंग बुक छीनकर सदन से बाहर चले गए। अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया।
दो सभासद घायल
रामनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों के बीच शनिवार को हुी मारपीट के दौरान सभासदों एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं। इस दौरान कुर्सियां चलने से भाजपा सभासद अशोक अग्रहरि व कांग्रेस से भाजपा में आए सभासद हरिशंकर सिंह को चोट लगी है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी दे रहा 1 लीटर पेट्रोल और 2 नींबू फ्री का शानदार ऑफर, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा