खटीमा: दुर्लभ सल्लू सांप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खटीमा, अमृत विचार। वन विभाग ने दुर्लभ पेंगोलीन सल्लू सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस विषविहीन सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लाखों में है। इनका प्रयोग यौन शक्तिवर्धक दवा बनाने में होता है। वन विभाग के अनुसार तराई के साल के जंगलों में यह सल्लू सांप पाए जाते हैं। …
खटीमा, अमृत विचार। वन विभाग ने दुर्लभ पेंगोलीन सल्लू सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस विषविहीन सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लाखों में है। इनका प्रयोग यौन शक्तिवर्धक दवा बनाने में होता है।
वन विभाग के अनुसार तराई के साल के जंगलों में यह सल्लू सांप पाए जाते हैं। खटीमा उप प्रभाग के अंर्तगत सुरई, रंसाली व खटीमा रेंज के कुछ हिस्सों में यह पाए जाते हैं। इन विलुप्त प्राय: दुर्लभ प्रजाति के सल्लू सांप की संख्या बहुत कम है। इसके संरक्षण के लिए वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर रहती हैं।
इधर, डीएफओ दिनकर तिवारी व एसडीओ शिवराज चंद के निर्देशन में खटीमा वन रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल के नेतृत्व में टीम ने बृहस्पतिवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ उत्तराखंड कुमाऊं के साथ पहेनिया टोल टैक्स के समीप पहेनिया के समीप कुम्राह रोड पर दो बाइक सवार आरोपियों को पकड़ा।
जिनके कब्जे से दो सल्लू सांप पेंगोलीन बरामद हुए। आरोपी थाना नानकमत्ता के मटिया निवासी अरुण कुमार व नानकमत्ता के ही दोहरा घुसरी निवासी तोले सिंह को गिरफ्तार किया गया। सल्लू सांप विलुप्त होती दुर्लभ प्रजाति है। टीम में खटीमा वन विभाग के रेंज अधिकारी मनराल, वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, संतोष भंडारी, वन आरक्षी सतपाल, वाहन चालक मिथिलेश कुमार, वन आरक्षी सनी व एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल रही।